नीतीश कुमार ने सभी वर्ग को दिया सम्मान -डा.फराज 


 -विकास के साथ न्याय की नींव को भी किया मजबूत 


मीर शहनवाज


दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के साथ न्याय की नींव को मजबूत करते हुए सभी वर्ग के लोगों को सम्मान दिया। आज बिहारी देश विदेश में गौरवान्वित है। यह बातें विधायक डा.फराज फातमी ने सिंहवाङा प्रखंड क्षेत्र के बस्तवाङा चांदनी चौक से कमरौली जाने वाली रास्ते में ऐच्छिक कोष से निर्मित पीसीसी सङक का उद्घाटन व खान मुहल्ला में मस्जिद के समीप सङक व नाला निर्माण को लेकर आयोजित हुई समारोह में कही। कार्यकर्ताओं को मौका पर कहा संगठित होकर विधान सभा चुनाव में जदयू की निति व क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचावें। बिजली, शिक्ष, स्वास्थ्य व सङक निर्माण कार्य में निरंतर सुधार एवं प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कार्य किया है वह सबके सामने है। विधायक ने कहा समस्याओं के निदान को लेकर प्रत्यत्नशील नीतीश कुमार को जनता का विश्वासमत हासिल कर पुनः मुख्यमंत्री बनना तय है। केवटी विधान सभा का सेवक बनकर विधान सभा में जो प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया उसको कायम रखने में आज आपके सहयोग की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्र में सङक,पुलिया,भवन निर्माण व विकास की गति को तेज रखने में जनता का सहयोग मिला वह भूल नहीं सकता। चुनाव में युवा शक्ति व जदयू कार्यकर्ता का दायित्व है कि सरकार के विकासात्मक कार्य को जन जन तक पहुंचावें। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू नेता शकील खान ने की।इस बीच ठोरी राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बस्तवाङा के महादलित टोला में जलजमाव के निदान की मांग के साथ सङक निर्माण का प्रस्ताव रखा तो।स्थल निरीक्षण कर विधायक ने जन समस्या के निदान का भरोसा ग्रामीणों को दिया।मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू चौधरी,प्रखंड 20 सूत्री सदस्य अमजद अब्बास,गणेश चौबे,नकीब खान,छोटे खान,अब्दूल कलाम, संजय यादव, ओवैश अंसारी,शेख अब्दुल मन्नान,कमरे आलम आदि मौजूद थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
हिंदी दिवस
Image