शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ नगराम थाना क्षेत्र के अचली खेड़ा रेगुलेटर पर 3 दिन से फंसी युवक की लाश का वीडियो बनाने व फोटो खीचने से तिलमिलाए दरोगा ने मोबाइल छीन कर डिलीट कर दिया और पत्रकार से अभद्रता की जो कि अनुचित है। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र नगराम थाना अंतर्गत अचली खेड़ा रेगुलेटर पर अज्ञात युवक की लाश बैराज पर फंसी थी जो कि नीली पैंट व नीली अंडरवियर पहने था और मजबूत जिस्म गेहुआ रंग है कि शिनाख्त नहीं हो सकी । इसे सोशल मीडिया पर 3 दिन पहले डाला गया था कि अचली खेड़ा रेगु लेटर पर अज्ञात युवक की लाश फंसी है परंतु नगराम पुलिस सोती रही जब 29 सितंबर को पुनः पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने फंसे शव को ग्रामीणों की सहायता से निकलवाया उक्त घटना का एक पत्रकार ने वीडियो बना लिया उक्त घटना का वीडियो बनाना पत्रकार के लिए भारी पड़ गया लाश निकालते हुए वीडियो बनाने से झल्लाए उपनिरीक्षक ने पत्रकार से मोबाइल छीन कर फोटो डिलीट कर दिया और उसके साथ अभद्रता की जो काफी निंदनीय है नग राम पुलिस कि कार्यशैली से कोई अपरिचित नहीं है। इस संबंध में जब ए सी पी प्रवीण मलिक से बात की गई तो बताया कि सुबह मुझे जानकारी हुई थी कि अचली खेड़ा रेगुलेटर में लाश फंसी है जिसे नगराम पुलिस ने निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया बाक़ी घटना की जानकारी नहीं है ।