शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
नानपारा (बहराइच)। नगर पालिका परिषद नानपारा के सभागार में शनिवार शाम पालिका अध्यक्ष व सभासदों की बैठक हुई, जिसमें नगर के विभिन्न मार्गों पर फैले अतिक्रमण को हटाने को लेकर मंथन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नपाप नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल मोहीद राजू ने कहा कि शहर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण की चपेट में है। उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी की सहमति पर नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराकर लोगों को समस्या से निजात दिलाना है। इस दौरान सभी की सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि नगर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। इसके लिए सर्वप्रथम प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए।बैठक के दौरान सभासद जमाल हामिद ने प्रस्ताव रखा कि प्रतिदिन अधिशासी अधिकारी की अगुवाई में टीम शाम पांच बजे से लोगों से नगर के मुख्य मार्गों पर फैले अतिक्रमण को हटाने का आह्वान करेंगे। इस मौके पर ईओ अशोक कुमार तिवारी, सभासद समीउल्ला खान, अजय गुप्ता, छत्रपाल, मोबीन, जानू खान, मोहम्मद हनीफ, एहसान वारिस, नामित सभासद रेखा पांडेय, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।