नादान


हा हम नादान जरूर हैं


पर इतने भी नहीं की


इश्क की गहराई ना 


समझ पाएं


  


सब कहती हैं आंखों


 की नमी तुम्हारी


झिलमिल सी सपनों 


की कुछ टूटे से झलक 


तुम्हारी 


 


हा जानते हैं ना हम


वो नफरत की कुछ 


हलकी सी कसक तुम्हारी


जो तुम हमसे करने की 


दावा करते हों,


 


हा इश्क ही है वो 


जो तुम हमसे बेइंतहा 


करते हो 


 


ना जाने किस मोड़ में मिलेंगे 


मोहब्बत के दो अनजान रास्ते


हम चल तो पड़े है सफ़र पर


मंजिल मिले ना मिले हम जाएंगे 


जरूर इश्क की गुमनाम रास्ते 


 


हा हम नादान जरूर हैं


पर इतने भी नहीं की


इश्क की गहराई 


ना समझ पाएं


 


 सरिता लहरे "माही"


जशपुर (छत्तीसगढ)


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
साहित्य समाज का आईना होता है। जैसा दिखता है, वैसा लिखता है : छाया त्यागी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
सफेद दूब-
Image