ब्यूरो चीफ लखनऊ
लखनऊ। कोतवाली पारा, देश के प्रधानमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में भले ही बड़े बड़े दावे कर रहे हो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हो लेकिन जमीनी स्तर पर वास्तविकता कुछ और ही नज़र आती है। जब सुरक्षित रहेंगी बेटियां तभी तो पड़ेगी बेटियां उत्तर प्रदेश में आए दिन बच्चियों पर हो रहे अत्याचार की ख़बरें लगातार प्रकशित होती रहती है जिनको सुनकर हर एक अभिभावक के मन में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ी चिंता बनी रहती है। ऐसी ही एक मामला उत्तर प्रदेश की लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भरोसा का है जहां एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची जो कि 18 सितम्बर 2020 को अपने खेत पर जा रही थी। तभी उसी गाँव के संदीप रावत,पुत्र स्व0 रमेश ने लड़की को लकड़ी देने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर बाग की ओर ले गया। और वहां उस लड़की से छेड़छाड़ करने लगा। लड़की को गलत जगह पकड़कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। तब जैसे तैसे लड़की अपनी जान बचाकर वहां से भागी घर आकर उसने आपबीती अपनी बड़ी बहन और मां से बतायी। पिता के घर आने पर बच्ची की मां ने सारी हकीकत अपने पति से बतायी। पिता ने पूरी तहकीकात करने के बाद कोतवाली पारा में लिखित शिकायत पत्र दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।