ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर | जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड-19 की समीक्षा की| इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बिंदु की समीक्षा करते हुए डॉक्टरों की टीम को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन के लोगों का शत प्रतिशत परीक्षण कराना सुनिश्चित करें| L1 ,L2 टाइप के अस्पतालों में डॉक्टर निरंतर भ्रमणशील रहकर मरीजों का देखरेख करते रहें| कोविड-19 के दृष्टिगत टांडा में नवनिर्मित एमसीएच (मातृ एवं शिशु चिकित्सालय )को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तैयार किया गया है| बैठक के दौरान उन्होंने इस अस्पताल की सभी संसाधन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया |उन्होंने यह भी कहा कि सर्विस लांस टीम के माध्यम से प्रत्येक दिन का रिपोर्ट प्रेषित करने के साथ-साथ लोगों का सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें |बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीएन यादव ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पासवान ,डॉ मुकुल त्रिपाठी तथा वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उपस्थित रहे|