अम्बाला । मूल मंत्र वेलफेयर सोसायटी एवं गीतांजली योगा सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय निः शुल्क मेडिटेशन एवं योगा शिविर का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर्षोल्लास से साथ किया गया। गीतांजली अरोड़ा ने बताया कि , शिविर के दौरान पहले दिन योग के महत्व पर चर्चा करते हुए पवन शर्मा द्वारा ध्यान योग तथा शंख योग की कार्यशाला चलाई है।दूसरे दिन एकता डांग ने प्राणायाम तथा जल योग की कार्यशाला चलाई,
तीसरे दिवस पायल द्वारा आत्म समर्पण योग की कार्यशाला चलाई गई तथा समापन समारोह आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राकेश मेहता ने की, मुख्य अतिथि दिव्या चौपड़ा रहे, विशिष्ठ अतिथि विरेंदर कुमार रहे।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन मूल मंत्र वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका पायल बेदी ने किया। आभार कल्पना बावा ने व्यक्त किया व अरविंद चौहान, दीपेश पालीवाल व गुरपिदर का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।