मेरी प्यारी भाषा हिंदी
मातृ - भूमि की भाषा हिंदी
सारे जग से न्यारी हिंदी
चौपाई , दोहा , मधु छंद ,
गीत , गीतिका , कविता , लेख
सबकी महिमा है हिन्दी
मातृ - भूमि की भाषा हिंदी ।।
देवनागरी लिपि हिंदी
तुलसी , सूर , कबीर की हिंदी
रहीम और रसखान की हिंदी
मीराबाई , मुक्ताबाई
सब संतों की पूजा हिंदी
मातृ - भूमि की भाषा हिंदी ।।
भारत देश की शान है हिंदी
हम सबकी पहचान है हिंदी
सरल सहज भाषा है हिंदी
सबकी बोली , रीत है हिंदी
प्रेम - भाव उन्मुक्त है हिंदी
मातृ - भूमि की भाषा हिंदी ।।
जय हिन्द , जय हिंदी 🙏।।
रोशनी किरण ।।
१३ सितंबर २०२०