मेडिकल कॉलेज में बनेगा 60 बेड का अस्पताल

शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ


बहराइच। पुराने महिला अस्पताल के पीछे की जमीन को निर्माण के लिए अधिग्रहीत कर लिया गया है। इस जमीन पर 60 बेड का अस्पताल बनेगा, जिसमें सात बेड का ओटी संचालित होगा। साथ ही 32 कर्मचारियों के आवास बनेंगे, जिसमें जूनियर और सीनियर रेंजीडेंट निवास कर सकेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। परिसर में लगे पेड़ काटे जा रहे हैं। लगभग दो माह में अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। इस पर 53 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


मेडिकल कॉलेज में पुराना महिला अस्पताल स्थित है। पुराने महिला अस्पताल के पीछे सीएमएस आवास और अन्य कर्मचारियों के आवास को तोड़कर 60 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए शासन ने मेडिकल कॉलेज में सभी निर्माण के लिए 197 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, जिसमें 144 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज निर्माण में लगे हैं।जबकि 53 करोड़ रुपये की लागत से 60 बेड का अस्पताल बनेगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले सीनियर व जूनियर रेजीडेंट के 32 कर्मचारियों के आवास बनाए जाएंगे। इसमें ओटी का भी संचालन किया जाएगा।


मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि 60 बेड के अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ऑपरेशन समेत अन्य कार्यों की प्रैक्टिस करेंगे। सीएमएस ने बताया कि प्रैक्टिस के बाद सभी इसका प्रयोग इलाज में करेंगे। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य रुक गया था, लेकिन अब पुन: निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इससे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को लाभ होगा। गुरुवार से परिसर में लगे पेड़ों की कटान शुरू कर दी गई है। सात बेड का होगा ओटी


सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि 60 बेड का अस्पताल बनेगा। इसमें सात बेड का ओटी संचालित होगा। जिसमें गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों का ऑपरेशन व इलाज किया जाएगा।


परिसर में लगे पेड़ों की शुरू हुई कटान


अवर अभियंता आरके वर्मा ने बताया कि परिसर में लगे पेड़ों की कटान गुरुवार से शुरू हो गई है। पेड़ों के कटान के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। लगभग दो माह में निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image