नानपारा (बहराइच)। उद्योग व्यापार मंडल नानपारा के व्यापारियों का प्रदर्शन छठे दिन समाप्त हो गया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन व्यापारियों ने मंडी सचिव को सौंपा, जिसमें सरकार से मंडी शुल्क हटाए जाने की मांग की।
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ ने कहा कि प्रदेश सरकार दोहरी व्यवस्था कर रही है। बाहर खरीदारी करने वाले व्यापारियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ रहा है और मंडी परिसर के अंदर खरीद करने वाले व्यापारियों को दो प्रतिशत मंडी शुल्क देना पड़ रहा है। सरकार का यह दोहरा रवैया बिल्कुल गलत है। सरकार को दोहरी व्यवस्था बंद करनी चाहिए।
महामंत्री तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों ने छह दिन दुकानें बंद करके सरकार से मांग की, लेकिन सरकार को व्यापारियों की आवाज सुनाई ही नहीं पड़ रही है।सरकार का यह रवैया गलत है। इस मौके पर सलमान अहमद, जावेद अहमद, मेराज अहमद, मुक्तिनाथ साहू, तीरथ साहू, बिल्लू सिघानिया, गोपाल टेकड़ीवाल आदि मौजूद रहे।