महराजगंज , रायबरेली । लॉक डाउन बीतने के बाद आज तहसील सभागार में पहला संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में कुल 45 मामले आए। जिनमें सर्वाधिक संख्या राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतों को लेकर रहे। राजस्व से संबंधित 23 प्रार्थना पत्र आए। जबकि पुलिस विभाग से जुड़े आठ मामले, विकास से जुड़े चार मामले और विद्युत से संबंधित 3 मामले आए। वहीं सात मामले अन्य विभागों से संबंधित रहे।
आपको बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि 6 मामलों का आज ही निस्तारण कर दिया गया है। इस मौके पर एडीएम के निर्देश पर आए हुए विभागीय नुमाइंदों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी। इसके अतिरिक्त शिकायत कर्ताओं को एक-एक करके कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने की इजाजत दी गई थी। कार्यक्रम का संचालन एसडीएम विनय मिश्रा ने किया।
इस मौके पर बीडियो प्रवीण कुमार पटेल, नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महराजगंज डॉ राजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बछरावां, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार समेत कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।