राजनीति में महिलाओं को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए और अपने हक की आवाज उठानी चाहिए -रितु पांडेय
केके चौधरी
वाराणसी ।
वाराणसी महानगर महिला कांग्रेस कमेटी वाराणसी के तत्वाधान में महिला कांग्रेस के 37वा स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस रितु पांडे ने ध्वजारोहण किया और कहीं की राजनीति में महिलाओं को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए और अपने हक की आवाज उठानी चाहिए।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में पुरुषों की तरह ही महिलाओं की भागीदारी के पक्षधर थे। अगर महिलाओं तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाते हैं तो पार्टी का आधार घर-घर तक जाएगा। 1984 में महिला कांग्रेस का न्यू रखा गया था और 2018 में महिला कांग्रेस का झंडा बनाया गया जिसे आज 2 वर्ष हो गए इस सोच के साथ की महिला बढ़कर आगे आए और अपना प्रतिनिधित्व खुद करें रितु पांडे जी ने केंद्र और राज्य सरकारों को भी कटघरे में खड़ा किया और सरकार की बहुत ही गलत नीतियों को भी कोसा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितु पांडे(महानगर अध्यक्ष )अमृता पांडे,मीरा तिवारी, वीणा पांडे,किरण सिंह, बिल्किस जी, बेबी जी,महजभी जी, माधुरी जी, इमराना निशा ,महालक्ष्मी,कुसुम, मेहताब,उषा,सरोज, नुजहत सीमा, आयशा, त्रिलोचन नवलानी आदि लोग मौजूद थी।
केके चौधरी