लालगंज , रायबरेली । रायबरेली जनपद के लालगंज तहसील में सर्वाधिक चर्चित विधान सभा व ब्लाक है सरेनी। जहाँ पहुचने के लिए अभी तक कोई दुरुस्त रोड नहीं थी । सँकरी रोड वह भी जगह जगह टूटी हुई।सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र साथ ही सरेनी से कांग्रेस के विधायक भी रह चुके है । समाजवादी पार्टी के भी विधायक सरेनी से रह चुके है लेकिन किसी की नजर लालगंज-सरेनी मार्ग पर नहीं पड़ी। एक लंबे अरसे बाद सरेनी विधानसभा में बदलाव दिखा।इस बार यहाँ की जनता ने बीजेपी से धीरेंद्र बहादुर सिंह को विधायक बनाया। विधायक बनते ही धीरेंद्र बहादुर सिंह की नजर सरेनी-लालगंज रोड पर पड़ी और यह मुद्दा जोर शोर से उनके द्वारा उठाया गया। परिणाम स्वरूप यह रोड शासन की तरफ से पास हो गयी। बीते वर्ष में विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने पूजन के साथ सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ करवाया। क्षेत्रीय जनता में भी खुशी दिखी। सरेनी से बेहटा गांव तक सड़क उखाड़ दी गयी और कार्य बहुत तेजी से चल रहा था कि तभी ग्रहण बनकर आया कोरोना और लॉक डाउन के दौरान कार्य बंद करना पड़ा । कोरोना का परिणाम यह रहा कि सड़क उखड़ी पड़ी होने से लोगों को आने जाने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 7 से 8 किलोमीटर सड़क निर्माणाधीन है। जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को जान का खतरा भी है और मुश्किल भी उठानी पड़ रही है। फिलहाल कार्य चल रहा है लेकिन ये कह पाना मुश्किल है कि कब तक बनकर सड़क तैयार हो जाएगी ।