अवनीश पाण्डेय
लालगंज , रायबरेली । लालगंज पुलिस ने अपने रिकार्ड में बड़ी कामयाबी दर्ज करते हुए लालगंज से गुम हुआ बच्चे को कानपुर के रेलवे स्टेशन के पास से प्राप्त कर लिया है। गुम हुआ बच्चा अत्यंत पांडे पुत्र स्वर्गीय अमिताभ अपने घर से 3:30 बजे कोचिंग के लिए निकला था। कोचिंग का समय बीत जाने के बाद भी जब अत्यंत पांडे घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसको खोजना शुरू किया। कहीं भी बच्चे का पता न लगने पर परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसके बाद लालगंज पुलिस को फोन रिकार्ड के जरिए बच्चे तक पहुंचने में मदद मिली। जिसके बाद पुलिस को बच्चा कानपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी के पास से प्राप्त हो सका।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे को कुछ खिला कर ले जाया गया था। अब गुम हुए बच्चे को पुलिस ने पाप्त कर घर वालों को सूचित कर दिया है। जिसके बाद परिजनों के साथ लालगंज के पुलिस कर्मचारी उत्तम कुमार होमगार्ड के साथ दिलीप सिंह सिपाही ने उक्त जगह पर पहुंच रहे हैं।