ब्यूरो चीफ-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर
*अंबेडकरनगर*/- कुपोषण देश में एक बड़ी समस्या है इधर से निपटने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा जागरूकता से ही कुपोषण को दूर भगाया जा सकता है उक्त बातें विधायक अनीता कमल ने प्राथमिक विद्यालय शहाबुद्दीन पुर में पोषण पखवारा के शुभारंभ के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि देश और प्रदेश से कुपोषण को दूर किया जाए इसके लिए जागरूक होकर कुपोषण से निपटा जा सकता है विधायक ने कहा कि हर व्यक्ति अगर जागरूक है तो उसके घर में कुपोषणता आ ही नहीं सकती क्योंकि घर पर पैदा हुई हरी सब्जियां सहजन नींबू आंवला जैसे कि कुपोषण से लड़ने के लिए ही पर्याप्त हैं इसमें और किसी चीज की जरूरत नहीं पढ़ सकती नियमित भोजन संयमित भोजन हे कुपोषण दूर कर सकता है विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी कुपोषित बच्चों के लिए गाय देने का प्रावधान किया है जिससे कुपोषित बच्चे गाय का दूध पीकर कुपोषण को दूर कर सकें उक्त मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बाल विकास विभाग कुपोषण को दूर करने के लिए कृत संकल्पित है शासन की मंशा के अनुसार इसे दूर करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव गांव घर घर संपर्क कर कुपोषण से बचाव का उपाय बता रहे हैं कुपोषण का समाधान जागरूकता ही है इसलिए हर आगनबाडी जागरूकता फैलाने के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही हैं बाल विकास योजना अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि कुपोषण में सहजन नींबू और पत्तेदार हरी सब्जी का प्रयोग करने से कुपोषण दूर भाग जाता है और समय-समय पर बच्चों का वजन कराने से पता चल जाता है कि कुपोषण की स्थिति क्या है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ उदय चंद ने बताया कि कुपोषण कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है अगर व्यक्ति जागरूक हो जाए तो कुपोषण कॉल अति शीघ्र दूर भगाया जा सकता है उन्होंने कहा कि हरी सब्जियां घर के सामने अगल बगल उगाई जा सकती है अगर नींबू आंवला पालक बंद गोभी सहित तमाम ऐसे सब्जियां हैं जो घर के बगल सामने आंगन में उबा कर कुपोषण दूर किया जा सकता है विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल ने कुपोषण के प्रति शासन की मंशा को विस्तार से बताते हैं इसके समाधान का भी उपाय बताया उक्त मौके पर आंगनबाड़ियों द्वारा पोषाहार से निर्मित व्यंजन का स्टार लगाया उक्त मौके पर सुपरवाइजर सुभाषिनी सिंह कर्मावती बीना ओझा प्रधानाध्यापक अजय पान्डेय बजरंग सिंह विनय तिवारी अवनीश सिंह जबकि आगनबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष सुमन पांडे रीता वर्मा राधिका तिवारी निशा तिवारी रीता तिवारी अनीता मौर्या ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे
शासन की मंशा के अनुसार और उसके दूध के सेवन से बच्चों के अंदर कुपोषण को दूर भगाया जा सके उक्त मौके पर विधायक पत्नी ने कहा कि शासन कुपोषण को दूर भगाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाकर पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ पहुंचाया जा रहा है।