पीड़िता ने कोतवाली काकोरी में नामजद की शिकायत
ब्यूरो चीफ
लखनऊ। काकोरी कोतवाली क्षेत्र के बेखौफ दबंग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनाथ हुए बच्चों की हरी-भरी धान की फसल को किया बर्बाद । पूरा मामला काकोरी कोतवाली क्षेत्र का है जहां पीड़ित गीता राजपूत पुत्री स्व० बाबा भगवानदीन ग्राम गदाई खेड़ा मजरा बड़ागांव काकोरी लखनऊ की मूल निवासी हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पिता की हत्या 23/07/2020 को कर दी गई थी, जिसके पश्चात हम चार बहन, भाई अनाथ हो गए हैं। जिसमें मैं सबसे बड़ी हूं व मेरे सभी भाई -बहन नाबालिक हैं। पिता की हत्या के बाद हमारे खेत जो हमारा एक मात्र सहारा है जिसमें फसल बोकर हम अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन अब उसमें बोई गई फसल भी प्रधानपति देशराज यादव व उनके पुत्र नरेंद्र यादव, सुधांशु यादव व शिवप्यारी पत्नी राम चंदर, मीना वर्मा, सुबेदार व अन्य लोगों द्वारा दवा डालकर धान की हरी-भरी फसल नष्ट कर दी गई है और यही लोग हम पर सुलह समझौते का दबाव बना रहे हैं व जान से मारने की धमकी भी दे रहें हैं।