कृषि बिल के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ


बहराइच। केंद्र सरकार की ओर से राज्यसभा में पेश किए गए कृषि बिल के विरोध में शुक्रवार को जिले भर में किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों व किसान संगठनों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर जाम लगाया। लखनऊ-बहराइच, गोंडा-बहराइच, नानपारा और असम रोड पर जाम लगाने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जरवल में सैकड़ों किसानों ने बहराइच-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया।एसडीएम और पुलिस ने 105 लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की। इसके बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। पुलिस को भीड़ हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की।


मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा


बहराइच। जिला मुख्यालय के असम रोड रोड पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष रामगोपाल प्रजापति की अगुवाई में किसानों ने कृषि विरोधी बिल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार से बिल को वापस लिए जाने की मांग की। इसके बाद उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर घनश्याम वर्मा, हरीराम गुप्ता, बृजेश कुमार पाठक, श्रवण कुमार, परशुराम वर्मा, सरोज कुमारी, शिवरानी, पुष्पा मिश्रा, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर निकाला जुलूस


जरवल। जरवल विकास खंड के जरवलरोड में भाकियू के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अगुवाई में किसान बस स्टॉप तिराहे पर एकत्रित हुए। किसानों ने समर्थन मूल्य कानून बनाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने हाईवे पर जुलूस निकालकर चक्काजाम कर दिया। कार्यकर्ताओं ने लखनऊ-बहराइच मार्ग पर जाम करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी महेश कुमार कैथल, सीओ अरुण चंद्र, प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्द्धन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को हिरासत में ले लिया। इस पर वे नाराज हो गए। एसडीएम के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। पुलिस ने 105 लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की। इसके बाद सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। प्रदर्शन को देखते हुए फखरपुर, हुजूरपुर समेत चार थानों की फोर्स को बुला लिया गया था। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष शिवप्रसाद सोनी, मोहनलाल वर्मा, अनिरुद्ध प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, बृजेश निराले, बद्रीनाथ सिंह, श्याम सिंह, माधव राज, पार्वती गौतम, निर्मला, सीता, रंजना चौहान आदि मौजूद रहे।


ज्ञापन सौंप बिल वापस लेने की मांग


नानपारा। भाकियू अराजनीतिक संगठन तहसील नानपारा के अध्यक्ष साधूशरण वर्मा की अगुवाई में सैकड़ों किसान हाईवे पर स्थित अंगनूपुरवा तिराहे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रभारी उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी व सीओ डॉ. जंगबहादुर यादव को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने कहा कि पांच जून को केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए बिल से किसानों को नुकसान होगा। इसे वापस लिया जाए। इस बिल से किसान बंधुआ मजदूर बन जाएंगे। लोगों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राम बनारस वर्मा, बजरंग कुमार पटेल, बजरंगीलाल गुप्ता, शोभाराम, कमलेश, गिरधारीलाल, रामनरेश, स्वामी दयाल आदि मौजूद रहे।


हाईवे जाम कर बिल का किया विरोध


पयागपुर। पयागपुर में भाकियू अराजनीतिक टिकैत के आह्वान पर शुक्रवार को तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने किसानों के साथ गोंडा-बहराइच हाईवे को जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं ने ने संसद में पास हुए बिल का विरोध किया। किसानों ने कहा कि किसान विरोधी बिल को वापस लिया जाए। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कीर्तिप्रकाश भारती, सीओ नरेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संतोष कुमार जायसवाल, महासचिव रामकुमार वर्मा, रामसंवारे, सत्यदेव तिवारी, गुड्डू मिश्रा, मंगल राणा, दुर्गा प्रसाद मिश्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image