शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बहराइच। संसद में कृषि बिल पास होने के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने पास हुए बिल को किसान विरोधी बताया है।
आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमारी रस्तोगी ने कहा कि गलत तरीके से राज्य सभा में यह बिल पास करवा लिया गया है। विरोध करने वाले सांसदों की आवाज संसद में म्यूट करवा दी गई थी। लाइव टेलीकॉस्ट बंद करवा दिया गया था। जिससे देशवासी सच न जान पाएं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह व अन्य सांसदों ने जब संसद के सदन राज्य सभा में गलत तरीके से पास कराए जा रहे बिल का विरोध किया तो आप के राज्यसभा सांसद समेत आठ सांसदों को निलंबित कर दिया गया।कलेक्ट्रेट परिसर मैं किसान विरोधी काला कानून वापस लो व जय जवान जय किसान के नारे लगाकर आप के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश को सौंपा। इस मौके पर मीडिया प्रभारी भोला सोनी, मोहम्मद सईद खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामनारायण, रेहाना, विद्या नंद गिरि, सियाराम चौधरी, मोहम्मद हनीफ आदि मौजूद रहे।