खाद की 47 दुकानों पर छापा, 19 दुकानदारों को नोटिस

 



दि ग्राम टुडे शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरो चीफ


बहराइच। शासन ने खाद की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग रोकने के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम को छापा मारने के निर्देश दिए। मंगलवार को कृषि अधिकारियों ने छह तहसीलों में खाद की 47 दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान 19 दुकानदारों को अव्यवस्था मिलने पर नोटिस जारी किया गया, जबकि 18 खाद के नमूने जांच के लिए भेजे गए।


शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी शंभु कुमार ने जिला कृषि अधिकारी को उर्वरक की दुकानों पर छापा मारने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को अधिकारियों की टीम ने उर्वरक की दुकानों पर छापा मारा। उप कृषि निदेशक डॉ. आरके सिंह ने बहराइच सदर, जिला कृषि अधिकारी ने नानपारा व मिहींपुरवा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आरडी वर्मा ने तहसील महसी, भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद विश्वकर्मा ने कैसरगंज व जय कुमार सरोज उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने पयागपुर में उर्वरक की दुकानों पर छापा मारकर कार्रवाई की।जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि नानपारा व मिहींपुरवा तहसील में 12 दुकानों पर छापा मारकर छह नमूने जांच के लिए भेजे गए। इनमें मेसर्स विष्णु कुमार नैनिहा, यादव खाद व बीज भंडार बढ़ैया कला, पटेल बीज भंडार शंकरपुर, मेसर्स अहमद खाद भंडार शंकरपुर को अभिलेख पूर्ण, दुकान का बोर्ड न लगा होने के कारण नोटिस जारी किया गया। उप कृषि निदेशक ने छह दुकानों पर छापा मारकर करते हुए पांच नमूने जांच को भेजे। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने दो, तीन विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया।


भूमि संरक्षण अधिकारी ने 12 दुकानों पर छापा मारकर चार नमूने जांच के लिए भेजे। छह दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 47 खाद की दुकानों पर छापा मारा गया। इनमें अभिलेख अपूर्ण होने पर 19 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


जबकि 18 दुकानों से खाद के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदारों को कैशलेस/डिजिटल भुगतान के लिए यूआर कोड स्थापित या चस्पा करने के निर्देश दिए। अभिलेख पूर्ण रखने, दुकान का बोर्ड लगवाने, प्रतिदिन स्टाक का अंकन रजिस्टर पर करने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ने आधार कार्ड से ही पीओएस मशीन से निर्धारित दर पर बिक्री करने के निर्देश दिए।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image