शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बिछिया (बहराइच)। मिहींपुरवा ब्लॉक के भैंसाही गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को कोटेदार की ओर से की जा रही कालाबाजारी व घटतौली को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि बिना राशन दिए ही उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाया जा रहा है। विरोध करने पर कोटेदार अभद्रता करता है। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।
मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसाही के कोटेदार पर ग्रामीणों ने घटतौली और कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गांव निवासी मनोज जायसवाल, भोलू, गुड्डू, असलम, फौजदार आदि ने कहा कि कोटेदार ग्रामीणों को यूनिट के हिसाब से राशन नहीं देता है।वह घटतौली करता है। राशन की कालाबाजारी की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पीओएस मशीन पर बिना पर्ची निकाले ही अंगूठा लगवाया जा रहा है। कोटेदार राशन भी नहीं दे रहा है।
कोटेदार की दबंगई से ग्रामीण तीन माह से परेशान हैं। पूर्ति निरीक्षक को शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे ग्रामीण किराना की दुकान से अनाज खरीदकर परिवार का भरण-पोषण करने को विवश हैं। परेशान ग्रामीणों ने कोटेदार पर कार्रवाई को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेज कर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की।