13 एवं 20 सितंबर के विशेष कैम्प में मिल चुके हैं आवेदन
11 हजार 136 महिलाओं ने दिए आवेदन
27 सितम्बर रविवार को पुनः सभी मतदान केन्द्रों पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़वाने के लिए विशेष कैम्प का होने जा रहा है आयोजन
मीर शहनवाज
दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा जिले के छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़वाने हेतु जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 13 सितम्बर रविवार को और 20 सितम्बर 2020 रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन करवाया गया। साथ ही 14 सितम्बर से 19 सितम्बर 2020 तक सभी मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. को घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आदेश दिया गया था।
जिला निर्वाचन शाखा द्वारा बताया गया है कि इस दौरान सबसे ज्यादा जिले मे छूटे हुए महिला मतदाताओं द्वारा कुल 11 हजार 136 आवेदन प्रपत्र-6 में प्राप्त हुए हैं। छुटे हुए सामान्य मतदाताओं के 07 हजार 223 आवेदन, प्रवासी मजदूरों के 1671 आवेदन एवं 18-19 आयु वर्ग के नये मतदाताओं के 3519 आवेदन नाम जोड़ने हेतु प्राप्त किये गए हैं। इन दोनों कैम्प में जिले के 23 हजार 549 छूटे हुए मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन प्राप्त हुआ है। 13 सितम्बर 2020 को आयोजित पहले कैम्प में 7,185 आवेदन तथा 20 सितम्बर 2020 को आयोजित दूसरे कैम्प में 16,364 आवेदन छूटे हुए मतदाताओं ने दिया है। इससे स्पष्ट है कि इन दो कैम्प के माध्यम से जिले के छूटे हुए मतदाताओं में अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाने हेतु धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ी है। इस लिए पहले कैम्प से दूसरे कैम्प में नए मतदाताओं की संख्या दुगूनी से ज्यादा हो गयी। इसे देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 27 सितम्बर 2020 रविवार को पुनः सभी मतदान केन्द्रों पर छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़वाने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
वैसे छूटे हुए मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है या जिन्होंने 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है, वे इस इस विशेष कैम्प का लाभ उठा सकते हैं।