जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने नवनिर्मित 200 बेड की क्षमता वाले मातृ शिशु चिकित्सालय टांडा का जायजा लिया

 



 ब्यूरो चीफ-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर


अंबेडकरनगर । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र नवनिर्मित 200 बेड की क्षमता वाले एम सी एच (मातृ शिशु चिकित्सालय )टांडा पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया |अवगत कराना है कि कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है इसी क्रम में 200 बेड क्षमता वाले एम सी एच अस्पताल टांडा को कोविड-19 विंग बनाया गया है |इस विंग में संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाएगा |अस्पताल में 18 बेड का आईसीयू विंग तैयार किया गया है वहीं 120 वेड की छमता का जनरल विंग भी तैयार किया गया है| अस्पताल को इसी माह के 15 तारीख से प्रारंभ किया जाएगा| जिलाधिकारी इन सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त दिखी परंतु साफ-सफाई की व्यवस्था देख जिलाधिकारी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , एक्शियन को 2 दिन के अंदर साफ सफाई कराने की हिदायत दिया| उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए ससमय के अंदर दुरुस्त करा दिया जाए अन्यथा की दशा में कार्रवाई की जाएगी |इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जनपद के नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत उपस्थित रहे|


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image