ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर
अंबेडकरनगर 17 सितंबर 2020 कोविड-19 के दृष्टिगत तहसील टांडा अंतर्गत नवनिर्मित एमसीएच 200 बेड की क्षमता वाले अस्पताल को कोविड-19 L2 कोविड केयर सेंटर बनाया गया है |आज दिनांक 17 सितंबर से नवनिर्मित अस्पताल संचालित किया गया है| जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र कोविड केयर सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिए |अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई ,अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के देखरेख के लिए डॉक्टरों की 6 टीमें नियुक्त की गई हैं |एमसीएच बिगं टांडा को कोबिड केयर सेंटर level-2 में परिवर्धित करने हेतु मानव संसाधन जेम पोर्टल के माध्यम से वर्करों की तैनाती हेतु स्वीकृत प्रदान की गई है| इस अस्पताल में 12 स्टाफ नर्स ,4 वार्ड वाय ,6 स्वीपर, 4 वार्ड आया, 4 चौकीदार, दो लिफ्टमैन, एक इलेक्ट्रिशियन ,एक पलंबर, दो लैब टेक्नीशियन,दो आई सी यू टेक्नीशियन की तैनाती की गई है जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन ,पल्स मीटर, 18 बेड की क्षमता वाली आईसीयू बिन्ग आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गयी| जिलाधिकारी ने प्रत्येक वार्ड का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए |दवा ऑक्सीजन वेंटीलेटर इत्यादि की व्यवस्था निरंतर सुदृढ़ होना चाहिए |इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में फायर (अग्निशमन यंत्र )की समुचित व्यवस्था दुरुस्त करने का तथा साथ ही साथ 6 सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती किए जाने का निर्देश दिए| इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पासवान ,डॉक्टर अतीक आलम एवं संबंधित डॉक्टर टीम मौके पर उपस्थित रहे।