शिवबालक गौतम
निगोहा लखनऊ जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों द्वारा थानों पर व्यापारियों की बैठक कर कोविड-19 से निपटने के दिशा निर्देश सख्ती से लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं ।निगोहा थाना परिसर में व्यापारियों की बैठक कर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि दुकानों पर भीड़ बिल्कुल नहीं लगे और दुकान के अंदर प्रवेश करने वाले ग्राहक को मास्क लगाना एवं हाथ सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा ,जिन दुकानों पर बाहर से सेल है वह बाहर साइड में रस्सी बांधकर उचित दूरी ग्राहकों और दुकानदारों के बीच स्थापित करेंगे यदि इन आदेशों का पालन सख्ती से नहीं किया गया तो उनके ऊपर उल्लंघन करने की कार्यवाही की जाएगी । इस परिपेक्ष में निगोहा थाना में व्यापारियों की बैठक आमंत्रित कर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी को सख्त हिदायत दी ।कि आदेशों का सख्ती से पालन कराना व्यापारी एवं दुकानदार सुनिश्चित करें। इस मौके पर निगोहा में व्यापारियों की बैठक में सुरेंद्र दीक्षित, राम प्रसाद साहू, सज्जन तिवारी सहित काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।