जिला अधिकारी राकेश कुमार  की अध्यक्षता में जनपद के गौशालाओं के कुशल संरक्षण हेतु कलेक्टर सभागार में बैठक


ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर


जनपद-अंबेडकर नगर 16सितम्बर2020को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जनपद में स्थापित गौशाला के समस्त नामित नोडल अधिकारी /समस्त खंड विकास अधिकारी के साथ ग्रामीण व शहरी गोवंश आश्रय स्थल के गोवंशो के सकुशल संरक्षण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किए |बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में गोवंशो के संरक्षण की कार्यवाही प्राथमिकता पर किया जाना है |उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा तहसील एवं ब्लाक स्तर पर संबंधित अधिकारी निरंतर मौके पर जाकर निरीक्षण करते रहें |उन्होंने रामनगर खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वृहद गौ संरक्षण केंद्र अखलासपुर विकासखंड रामनगर में बाउंड्री वाल का कार्य गंभीरता से लेते हुए तत्काल पूरा कराना सुनिश्चित करें| बैठक के दौरान बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि पशु आश्रय स्थल कल्याणपुर विकासखंड जलालपुर में चरही ,सेड बनवाना सुनिश्चित करें | उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ठंडे मौसम को देखते हुए अभी से जानवरों के बचाव /संरक्षण के लिए विशेष ध्यान दें तथा पशुओं के खानपान हरा चारा भूसा, पानी की कमी नहीं होनी चाहिए |इस दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि रोड पर जो बेसहारा पशु घूम रहे हैं उसे तत्काल आश्रय केंद्र में भिजवाए |इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई पशु रोड पर घूमते दिखाई देते हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही तय किया जाएगा| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ,जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त नामित नोडल अधिकारी /समस्त खंड विकास अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image