ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर । केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार विधेयक आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन 2020, कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार अधिनियम 2020, मूल्य आश्वासन समझौता कृषि सेवा अध्यादेश 2020 के विरोध में भारतीय किसान यूनियन द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर गतिविधियों का जायजा लिये। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कोतवाली थाना जलालपुर मे कैंप कर शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा अकबरपुर, जलालपुर के क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिये। भारतीय किसान यूनियन द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया कहीं से किसी प्रकार की आगजनी, उपद्रव आदि की स्थिति उत्पन्न नहीं होने पाई।