जनपद अंबेडकरनगर  में जीवित्पुत्रिका का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

 



 ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर।* 


अंबेडकर नगर जिले में जीवित्पुत्रिका का व्रत अश्रि्वन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस पर्व को माताएं अपने संतान को कष्टों से बचाने और लंबी आयु की मनोकामना के लिए करती हैं इस व्रत को निर्जला किया जाता है कुछ जगहों पर इसे जीतिया या जियुतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड में यह व्रत प्रमुखता से रखा जाता है इस व्रत की पौराणिक कथा यह है कि जब महाभारत का युद्ध हुआ तो अश्वत्थामा नाम का एक हाथी मारा गया लेकिन चारों तरफ यह खबर फैल गई की अश्वत्थामा मारा गया यह सुनकर अश्वत्थामा के पिता द्रोणाचार्य ने शोक में शस्त्र डाल दिए तब द्रोपदी के भाई धृष्टद्युम्न ने उनका वध कर दिया इसके कारण अश्वत्थामा के मन में प्रतिशोध की अग्नि जल रही थी अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए उसने रात के अंधेरे में पांडव समझकर उनके पांच पुत्रों की हत्या कर दी इसके कारण पांडवों को अत्यधिक क्रोध आ गया तब भगवान श्रीकृष्ण ने अश्वत्थामा से उसकी मणि छीन ली जिसके बाद अश्वत्थामा पांडवों से क्रोधित हो गया और उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे को भी जान से मारने के लिए उसने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया भगवान श्रीकृष्ण इस बात से भलीभांति परिचित थे की ब्रह्मास्त्र को रोक पाना असंभव है लेकिन उन्हें पांडवों के पुत्र की रक्षा करना अति आवश्यक है भगवान श्री कृष्ण ने अपने सभी भाइयों का फल एकत्रित करके उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे को दिया इसके फलस्वरूप उत्तरा के गर्भ में पल रहा बच्चा पुनर्जीवित हो गया यह बच्चा ही बड़ा होकर राजा परीक्षित बना उत्तरा के बच्चे के दोबारा जीवित हो जाने के कारण इस व्रत का नाम जीवित्पुत्रिका व्रत पड़ा तब से ही संतान की लंबी उम्र और स्वास्थ्य की कामना के लिए माताएं इस व्रत को बहुत ही श्रद्धा भाव पूर्वक करते हैं।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
हिंदी दिवस
Image