सुजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट
बरईपार (जौनपुर) । जन विकास संस्थान जौनपुर द्वारा ब्रेकथ्रू नई दिल्ली के सहयोग से संचालित किशोरी सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत कोविड 19 को ध्यान में रखते , थर्मल स्कैनिंग , मास्क का उपयोग , तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्राथमिक विद्यालय कटाहितखास, मछलीशहर, जौनपुर मे किया गया । इस अवसर पर परियोजना के कम्युनिटी डेवलपर्स अरविन्द जी ने आए हुए सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का स्वागत करते हुए जन विकास संस्थान के कार्यक्रम का परिचय, उद्देश्य बताया। इस अवसर पर परियोजना के परियोजना समन्वयक श्री शिवशंकर चौरसिया जी ने तारों की टोली कार्यक्रम का उद्देश्य व समुदाय में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि यह परियोजना बक्सा व मछली शहर विकासखंड के 79 पंचायतों में किया जा रहा है । आगे आपने कोरोना से बचाव मास्क उपयोग ,सोशल डिस्टेंसिंग, काढ़ा पीने व नींबू का उपयोग आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर सुनीता जी ने माहवारी जैसे विषय पर किशोरियो की समझ बनाई। माहवारी के दौरान किशोरियों का बहुत सा खून शरीर से निकल जाता है जिसकी पूर्ति पौष्टिक भोजन ,दूध आपके माध्यम से पूरा किया जा सकता है। माहवारी के दौरान साफ सफाई की बहुत ही आवश्यकता होती है किशोरिया इस दौरान सेनेटरी पैड का उपयोग या साफ-सुथरे काटन कपड़े का उपयोग कर सकते हैं। किशोरियों के मुद्दे पर चर्चा करते हुए जन विकास संस्थान की पीयर ट्रेनर गायत्री जी ने बताया कि किशोरियों को माहवारी के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ कैसे हम माहवारी के दौरान होने वाली बीमारियों से बच सकें, इसके बारे में बताया । संगीता पाल जी ने टीकाकरण के लाभ वह आयरन की गोली से क्या-क्या फायदे हैं इसके बारे में विस्तार से बताया । और कहा कि 10 से 19 साल के बीच की किशोरियों को टिटनेस का टीका लगना आवश्यक है । कार्यक्रम में अपना विचार प्रस्तुत करते हुए पूजा (समुदाय की किशोरी )ने बताया कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो हर किशोरी को 13 से 15 वर्ष के बीच में होते हैं लेकिन घर में माहवारी जैसे मुद्दे पर लोगों के बात करने से मना करते हैं । महामारी को लेकर लोगों में भ्रांतियां हैं। इसके बाद जन विकास संस्था द्वारा उपस्थित किशोरियो को सेफ्टीकिट ( साबुन, लिक्विड हैन्डवास, सेनेटरी पैड , मास्क) वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में लाल साहब यादव, श्याम सुंदर यादव , गायत्री यादव , वेद प्रकाश उषा यादव , रेखा , सरोज आगनवाड़ी संगीता पाल दुर्गावती तथा जन विकास संस्थान के देवेंद्र , संजय , किरण गायत्री ,शिखा आदि उपस्थित रहे।