इं0 आर0के0 दत्ता की पुण्यतिथि अभियन्ताओं ने बढ़-चढ़ कर किया रक्तदान


ब्यूरो अंजनी कुमार


रायबरेली । उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के तत्वाधान में जिला अस्पताल व सिचाई विभाग में हृदय सम्राट इंजीनियर आर0के0 दत्ता की पुण्यतिथि पर सिंचाई भवन के केंपस रायबरेली में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा उनकें कार्यो को स्मरण किया गया और जिला अस्पताल में जाकर स्वच्छता से रक्तदान भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों के डिप्लोमा इंजीनियर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए उपस्थित रहे। समाज सेवी व सेवानिवृत्त इंजीनियर अमरनाथ तिवारी ने दत्ता की पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते कहा कि इंजीनियर आर0के0 दत्ता अपने कार्यो के प्रति सदैव आगे रहे हैं परन्तु शरीर में रक्त की कमी होने के कारण समय से पूर्व हमलोगों के बीच से चले गये। अतः दत्ता की स्मृति में संकल्प लेना होगा कि कोई भी अभियन्ता या अन्य कोई खून की कमी से कोई न मरे। इसलिए 15 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों का रक्तदान के प्रति जागरूक करते हैं। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सर्वश्री इंजी0 आरबी सिंह, अरबी उपाध्याय एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व महामंत्री वर्तमान में संरक्षक रविंद्र श्रीवास्तव, सर्वश्रीइंजी0 इकबाल अहमद, प्रेमचंद कुशवाहा, अमित मौर्या, आदर्श सिंह, रमेश मौर्य, अरुण प्रताप सिंह, राजू कुशवाहा, अविनाश पांडे, विनोद कुमार सहित सभी घटक संघों के पदाधिकारी सहित समाजसेवी ज्ञान प्रकाश तिवारी, आर्दश आवस्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन व अध्यक्ष इं0 अखिलेशवर प्रसाद श्रीवास्तव व इं0 अमर नाथ तिवारी ने बताया कि पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण व बचाव हेतु स्वास्थ्य प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाईजर तथा सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया गया।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image