संवाददाता मोहित गुप्ता
श्रावस्ती जनपद के भिंगा में बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाज सेवी संस्था हुमना पीपल टू पीपल इंडिया तथा कदम + बहराइच डिविजन ऑर्गनाइज़र मिस्टर धरमचंद शर्मा जी के मार्गदर्शन में आज प्राथमिक विद्यालय चहलवा प्रथम और द्वितीय मे शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो के अभिभावक शामिल हुए , बैठक मे स्कूल के हेड मास्टर मोहम्म्द अहमद और रोशन जहां मैडम, स्कूल के सहायक अध्यापिका वर्तिका मैडम , और कदम कार्यक्रम से अनुज कुमार मौर्य , प्रदीप कुमार ,पुनीत मिश्रा , दीप्ति तिवारी और कनक लता मैडम उपस्थित रहे , कोरोना जैसे महामारी मे बच्चो को कैसे पढ़ाया जाय , बच्चो की पढ़ाई के बारे मे चर्चा हुई , और इस महामारी से कैसे खुद बचे और अपने बच्चो को कैसे बचाए , और बच्चो को हमेसा साफ सफाई से रखे , समाज सेवी संस्था हुमना पीपल टू पीपल इंडिया के द्वारा इस महामारी को देखते हुए बच्चो को छोटे छोटे ग्रुप मे पढ़ाने का कार्य कर रही है जिसे यह नाम दिया गया है ( मेरा घर मेरा स्कूल ), ,इस कार्यक्रम मे अभिभावकों से बातचीत किया गया की आप लोग भी बच्चो को घर पर पढ़ाये जिससे की बच्चो की शिक्षा बाधित ना हो.