हिंदी मेरे रोम रोम में


हिंदी मेरे रोम रोम में ,


हिंदी में मैं समाई हूँ ,


हिंदी की मैं पूजा करती ,


हिंदुस्तान की जाई हूँ


सबसे सुन्दर भाषा हिंदी ,


ज्यो दुल्हन के माथे बिंदी ,


सूर जायसी, तुलसी कवियों की ,


सरित -लेखनी से बही हिंदी ,


हिंदी से पहचान हमारी ,


बढ़ती इससे शान हमारी 


निज भाषा पर गर्व जो करते ,


छू लेते आसमां न डरते ,


शत -शत प्रणाम करते हम हिंदी को 


स्वाभिमान हमारी हिंदी !


शोभा खरे


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image