तुम भी बदनाम हो, हम भी बदनाम हैं
इश्क की डगर में, सरेआम हैं ।
एनंटिंरोमिओ लगे या, धारा कोई
हम तेरे नाम हैं तुम मेरे नाम हो ।
प्यार बढ़ता रहे, बढ़ते बढ़ते यूँ ही
छोड़ जाना ना तुम, मुझको यूँ कहीं ।
यादों में दिलों, रहती हो तुम
भूल जाना ना तुम, मुझको यूँ कहीं ।
साथ सातो जनम का, निभायेंगे हम
गीत ग़ज़लों में तुमको, गायेंगे हम ।
हमको बदनाम कर के, न जाना तुम
तुम भी बदनाम हो, हम भी बदनाम हैं।
इश्क की डगर में सरेआम हैं
एनंटिंरोमिओ लगे या, धारा कोई
हम तेरे नाम हैं तुम मेरे नाम हो ।
तुम हो मेरे पिया, प्यार तुम हो मेरे
जिन्दगी की सफर में, डगर हो मेरे ।
भागी भागी मैं आयी, तेरे ही गली
मेरे प्यार की तुम पहचान हो ।
हम भी बदनाम हैं तुम भी बदनाम हो
इश्क की डगर में सरेआम हो ।
एनंटिंरोमिओ लगे या धारा कोई
हम तेरे नाम हैं तुम मेरे नाम हो ।
हम तेरे नाम हैं तुम मेरे नाम हो
हम तेरे नाम हैं तुम मेरे नाम हो।
सी.पी.गौतम
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी
हिन्दी विभाग
Gmail- Cp8400bhu@gmail.com