ग्राम प्रधान एवं सचिव के खिलाफ जालसाजी के संगीन धाराओं में हुआ केस दर्ज ‍

‍‍ ग्रामीण अबुल आस के शिकायत पर सीडीओ ने पायी थी अनियमितता


एडीओ पंचायत सांथा के तहरीर पर धर्मसिंहवा थाने पर दर्ज हुआ मुकदमा


रमेश कुमार मद्धेशिया


धर्मसिंहवा। एडीओ पंचायत सांथा ने शनिवार को ग्राम पंचायत सिकरी के प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि, सचिव, रोजगार सेवक एवं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ धर्मसिंहवा थाने पर तहरीर देकर जालसाजी षड्यंत्र रचना एवं तमाम गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है । सिकरी निवासी अबुल आस काफी दिनों से जिलाधिकारी से गांव में अनियमितता की शिकायत कर रहे थे जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ के जांच के बाद कार्यवाही की गई।


ग्राम पंचायत सिकरी निवासी अबुल आस द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था कि ग्राम पंचायत मैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सेक्रेटरी रोजगार सेवक एवं तमाम ब्लॉक कर्मियों के मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट करते हुए दुरुपयोग किया जा रहा है गांव में फर्जी जॉब कार्ड व बोगस खाते के सहारे मनरेगा धन का भुगतान लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा को सौंपी, बृहस्पतिवार को प्रकरण की जांच करने मुख्य विकास अधिकारी बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक धर्मसिंहवा तथा सिकरी ग्राम पंचायत में पहुंचे थे जांच के उपरांत उन्हें तमाम अनियमितताएं मिली जिस पर जिलाधिकारी के आदेश लेने के उपरांत एडीओ पंचायत सभाजीत यादव के तहरीर पर ग्राम प्रधान समीना खातून प्रधान प्रतिनिधि जावेद अहमद सचिव असदुल्लाह रोजगार सेवक गिरधारी लाल ग्राहक सेवा केंद्र संचालक परवेज आलम के खिलाफ षड्यंत्र , जालसाजी एवं गबन की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image