ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले के थाना राजेसुलतानपुर अंतर्गत सैथुआ निवासिनी कैलाशी सिंह जिनकी खतौनी भूमि गाटा संख्या 57 रकबा एक बीघा 18 बिस्सा 8 धूर है। गांव के दलित निडर रामधारी शंभू आदि लोगों ने कैलाशी सिंह की भूमि को जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे यह प्रकरण कई दिनों से चल रहा था जब यह प्रकरण थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल के यहां पहुंचा तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाते हुए राजस्व विभाग से पैमाइश कराने की बात कही जिस पर कैलाशी सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी से आदेश कराते हुए पैमाइश आज दिनांक 9/9/2020 को राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश किया गया जिसमें हल्का लेखपाल रामस्वरूप व कानूनगो व पुलिस टीम के साथ पैमाइश की गई सीमांकन करते हुए कैलाशी सिंह को कहा गया कि वह अपनी भूमि को जोतने का कार्य करें अगर विपक्षी गण रोकता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जबकि कैलाशी सिंह ने बताया कि उनके परिजनों को आए दिन दलितों द्वारा धमकी दी जाती है कि एससी एसटी व अन्य धाराओं में फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही जाती है जिससे कैलाशी सिंह का परिवार भयभीत रहता है।