शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ घर से दवा लेने निकली युवती का शव नहर में उतराता मिला, जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। निगोहा थाना क्षेत्र मीरख नगर गांव निवासी मोहम्मद असलम ने बताया कि मेरी पुत्री शाहिदा बानो की शादी अरशद पुत्र छोटटन सिद्दीकी निवासी मुसंडी मौरावा जनपद उन्नाव के साथ हुई थी। जिसके पास एक छोटा बच्चा है शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे घर से दवा लेने निकली थी जो वापस घर नहीं पहुंची परिवार के सभी लोग तलाश कर रहे थे तभी सूचना मिली की बछरावां थाना क्षेत्र की नहर में एक युवती का शव पड़ा है। हुलिया बताने पर मौके पर जाकर देखा तो असलम ने अपनी पुत्री शाहिदा बानो तथा अरशद की पत्नी के रूप में उसकी पहचान हुई।शव देखते ही परिजन बिलख पड़े, जनपद रायबरेली क्षेत्र अंतर्गत बछरावां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।