संवाददाता
मलिहाबाद लखनऊ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गांव दिलावर नगर की पीडित महिला अफसाना पुत्री हुसैनी ने मलिहाबाद थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है वर्तमान में दो बहनें व भाई व मां साथ रहती हैं पीड़िता ने मलिहाबाद थाने में शिकायती पत्र दिया है जिसमें आरोप लगाया है कि बीते बृहस्पतिवार को उसका भाई मजदूरी करने गया था तभी गांव के ही वारिस नवीहसन व वली मोहम्मद व सलीम एक राय होकर उसके घर के सामने पड़ी जमीन को कब्जा करने लगे विरोध करने पर दबंग घर के अंदर घुस आये और मां बहनो को मारने पीटने लगे और कपड़े फाड़ दिये और वारिस मेरा हाथ पकड़कर कमरे में खीच ले गया और छेड़छाड़ करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए विपक्षी भाग गये इस सम्बंध में पीडिता ने शुक्रवार को मलिहाबाद थाने में शिकायती पत्र दिया है