आजमगढ़ ।जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीम बुढ़नपर ने मंगलवार को देर शाम को वितरण कार्यालय , अतरैठ व अतरौलिया गोदाम का निरीक्षण किया ।उन्होंने गोदाम में अपने कर्मचारियों के साथ जाकर बारीकी से खादान का निरीक्षण किया व रखरखाव का निरीक्षण किए ,उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का बारीकी से मिलान किया।, निरीक्षण के दौरान अतरैठ गोदाम के रखरखाव आदि पर नाराजगी जाहिर की।उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दिया कि दोबारा आने पर रखरखाव दुरुस्त होना चाहिए वरना सख़्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी वही गोदाम में कुछ कर्मचारी गण मुंह पर माक्स नहीं लगाए थे जिस पर उपजिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और मास्क लगाने की कड़ी हिदायत दी।
गोदाम से जितने भी कोटेदारों का गल्ला उठान हुआ था सब का स्टॉक रजिस्टर भी मिलान किया गया। ट्रैक्टर ट्राली पर लदे गल्ले का भी बारीकी से जांच किया गया व उनका स्टॉक रजिस्टर भी देखा गया।अतरौलिया गोदाम का जांच करने पहुँचे नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आज की जांच में मुख्य रुप से चने की जांच की जा रही हैं। अतरौलिया गोदाम की जांच में सब कुछ सही पाया गया ,एस एम आई प्रमोद द्विवेदी द्वारा राशन को सही ढंग से रखरखाव किया गया था, जिन गांवों के कोटेदारों को राशन दे दिया गया था उनका भी मिलान स्टॉक रजिस्टर से किया गया जो सही पाया गया तथा मौके पर जाकर कोटेदारों की गल्ला दुकान पर भी निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी आजम अली उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह,विपणन अधिकारी प्रमोद द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित थे।