एमएलएसएम कॉलेज के प्रांगण में अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस पर ग्रहीय शान्ति के लिये यूएन-75 संवाद का आयोजन हुआ 

 



कोरोना योद्धा सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं पत्रकार को किया गया सम्मानित


मीर शहनवाज


दरभंगा। प्लेनेटरी पीस और प्लेनेटरी पोलिटिकल सिस्टम आन्दोलन की संस्थापक संस्था वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी (डब्ल्यूएनडी) ने एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा के साथ मिलकर ग्रहीय शान्ति के लिये यूएन-75 संवाद कार्यक्रम को सोशल डिसटेनसिंग एवं मास्क आदि का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं के बीच मे आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दुनिया भर की शहीद सेनाओं के प्रति मौन श्रद्धांजलि देकर की गयी। इस मौके पर कोरोना योद्धा सामाजिक कार्यकर्त्ता फवाद ग़ज़ाली को प्लेनेटरी पीस प्राइज़ से नवाज़ा गया एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता इंदिरा कुमारी, प्रेम कुमार झा सहित कार्यक्रम मे शामिल हुए प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस सबके अतिरिक्त डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों की भी प्रशंसा की गई। विषय प्रस्तुत करते हुए प्रोग्राम निदेशक व लेखक जावैद अब्दुल्लाह ने कहा कि कोई भी अवधारणा जड़-जगत के विनाश का कारण बनती है तो चेतना की ऐसी किसी भी धारणा, अवधारणा, परम्परा आदि को जाँचने-परखने की ज़रुरत है जांच परख कर रद्द करने की ज़रुरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो० विद्यानाथ झा ने कहा कि समूचे विश्व को आज शान्ति की ज़रुरत है। एन.एस.एस भी इसके लिये समाज में भरपूर योगदान देता रहा है। मुख्यवक्ता के रूप में पॉलिटिकल थिंकर डॉ० अमरनाथ झा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में सुधार की ज़रुरत है। लोगों को इस पर विचार करना चाहिये। बर्सर डॉ अवधेश कुमार मिश्र ने स्वागत भाषण एवं किशोर न्यायालय के सदस्य अजीत कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया मंच संचालन करते हुए फवाद गजाली ने बताया कि यह दिन विश्व शांति के लिए समर्पित है और विशेष रूप से युद्ध और हिंसा की अनुपस्थिति जैसे कि मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए युद्ध क्षेत्र में एक अस्थाई युद्धविराम द्वारा आयोजित किया जा सकता है। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कालिदास झा ने अपनी तरफ से शुभकामना पेश किया कार्यक्रम में यह खास मौका पर मीर मो. शहनवाज, गुंजन कुमारी, भोला यादव, साजिद अब्दुल्लाह, हरमैन अहमद, हिफ्ज़ुर रहमान एवं एनएसएस कार्यकर्त्ता रुद्रानन्द महाराज, आदित्य कुमार, सुजीत कुमार, सुमन कुमार, निशांत आदि उपस्थित थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image