बेटे को देखने की आस में तड़प तड़प कर दम तोड दिया वृद्ध बाप ने
लापता बेटे को पाने की आस में साल भर से थाना एसपी मुख्यमंत्री के चक्कर काट रही वृद्धा माँ
आरोपी दे रहे वृद्धा को जान से मारने की धमकी , पुलिस आरोपियों को संरक्षण देने में जुटी
लखीमपुर खीरी ।जनपद के धौरहरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर धौरहरा पुलिस पर उसके पुत्र को गायब करने वाले ठेकेदार व मेट के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उन्हें संरक्षण देने का आरोप लगाया है। महिला ने ठेकेदार व मेट पर शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। महिला ने कहा है कि बेटे को देखने की आस में उसके पति ने तड़प तड़प कर दम तोड दिया ।
मुख्यमंत्री कार्यालय में स्वं उपस्थित हो कर दिए गए शिकायती पत्र में लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा थाना क्षेत्र के गांव नवा पुरवा निवासी सुनीता देवी पत्नी गयाराम ने कहा है कि उसके पुत्र नीलू को लगभग 1 साल पूर्व गांव नरायनाबाबा थाना धौराहरा निवासी राजेश पुत्र दयाराम तथा नया पुरवा निवासी छोटू पुत्र मनोहर लाल पुल बनाने के काम के लिए अपने साथ लेकर महाराजगंज गए थे जहां से सभी लेवर और ठेकेदार वापस आ गए लेकिन नीलू वापस नहीं आया। जब परिजनों ने उसके बारे में पता करा तो ठेकेदार गोलमोल जवाब देता रहा। इस संबंध में थाना धौरहरा में ठेकेदार राजेश और मेट छोटू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगाई वहां से आदेश आने के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन आरोपियों को गिरफतार करने की बजाए उन्हें बचाने में लगी है। सुनीता देवी तभी से अपने पुत्र की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाती आ रही है लेकिन उसकी सुनवाई अभी तक नहीं हुई है। आज स्थिति यह है कि एक असहाय और लाचार बाप अपने बेटे को देखने की अधुरी इक्षा लिए इस दुनिया से विदा हो गया और बेबस मां की आंखें अपने बच्चे को देखने के लिए आज भी तरस रहीीं हैं लेकिन धौराहरा पुलिस अपने पैसे बनाने के चक्कर में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाए उन्हें प्रश्रय देने में लगी हुई है।