संवाददाता
लखनऊ।कृष्णा नगर पुलिस ने मंगलवार की देर रात गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को दो किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी धीरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार की रात उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी अपने हमराही के साथ गस्त पर थे। गस्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर,आरोपी को बाराबिरवा स्थित मछली मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्कर के पास से तलाशी में दो किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है।पुलिस के पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम अमरजीत यादव, पिता का नाम विनोद यादव, निवासी विशेश्वर नगर, थाना कृष्णा नगर, बताया। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।