दि ग्राम टुडे शिवम त्रिवेदी मण्डल ब्यूरो चीफ
बहराइच। जरवलरोड के एक किसान से धोखाधड़ी कर 18 लाख रुपये एक भट्ठा मालिक ने हड़प लिए। पुलिस व एसओजी टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर गांव निवासी किसान शत्रोहन का कृषि ऋण खाता जरवल कस्बा के बैंक में चल रहा था। विशेश्वरगंज निवासी ओम प्रकाश से मुलाकात होने पर उसने कृषि ऋण दिलाए जाने का आश्वासन दिया। खसरा, खतौनी आदि लगाकर इंडियन बैंक शाखा बहराइच से शत्रोहन का 27 लाख रुपये का ऋण करा दिया। इस दौरान कुछ चेक बुक पर साइन कराकर रख लिए थे।
जिनके माध्यम से ओमप्रकाश ने 18 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद फिर से बैंक से पैसा निकालने का प्रयास किया। किसान ने जानकारी होने पर थाने में सूचना दी।पुलिस ने मामले की जांच में शिकायत सही पाई। जिस पर बुधवार को ओमप्रकाश को रोडवेज के निकट से एसओजी व पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि ओमप्रकाश की मां शांती देवी के नाम से विशेश्वरगंज में ईंट भट्ठा चलता है जिसके खाते में ही पैसे का भुगतान कराया गया था।