शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ डेहवा में आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में निर्माण कार्य, शौचालय ,स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराई गई है। मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र डेहवा में निर्मित हो रहे आंगनवाड़ी केंद्र का विकास कार्य तेजी से कराया जा रहा है, जिसमें सामुदायिक स्वच्छता इकाई शौचालय का निर्माण ,पानी की आपूर्ति के लिए समरसेबल टंकी बनवाई गई है तथा आंगनवाड़ी केंद्र के कमरों एवं हाल में टाइल्स लगाने का काम सुचारू रूप से चल रहा है ।वही ग्राम प्रधान डेहवा लवकुश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आंगनवाड़ी केंद्र सुसज्जित कर शिक्षण के लिए तैयार कराया जा रहा है जिससे बाल्यावस्था से शिक्षा पाने वाले बच्चे एवं गर्भवती माताओ बहनो को किसी प्रकार की कोई परेशानी पानी,शौचालय आदि की न उठानी पड़े,ताकि स्वच्छ भारत के निर्माण का सपना पूरा किया जा सके।