अम्बेडकरनगर ब्यूरो
अंबेडकर नगर |जनसमस्याओं के समयवद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एव शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं अधिकारियों के मध्य सीधा संवाद स्थापित करने हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद अंबेडकर नगर के समस्त थानों पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुपालन में थाना दिवस का आयोजन किया गया|
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में थाना अहिरौली में थाना दिवस का आयोजन किया गया |इस दौरान फरियादियों ने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किए जिसे मौके पर निस्तारण कर दिया गया|
थाना अकबरपुर में कुल 15 फरियादियों ने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किए जिसमें कुल 11 प्रार्थना पत्र मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर निस्तारण हेतु सौंप दिए गए|
थाना अलीगंज राजेसुलतानपुर में तीन तथा पांच शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें दो तथा तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर निस्तारण हेतु सौंप दिए गए|
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि थाना दिवस के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुपालन में शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय अवधि में करना सुनिश्चित करें तथा थाने की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें |थाना दिवस थाना अहिरौली में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ,कानूनगो/ लेखपाल तथा संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे |जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर|