डीएम ने किया बीएसए कार्यालय परिसर का निरीक्षण 

संवाददाता राहुल जायसवाल


अयोध्या।* जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शुक्रवार बेसिक शिक्षा कार्यालय, वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के साथ नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए चार कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही एनआईसी गए बीएसए से भी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है।


डीएम झा के निरीक्षण में कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील नहीं था। बताया गया कि बीएसए एनआईसी गए हैं। डीएम ने इस बारे में उन्हें स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के लिपिक वर्ग में अनुराग खरे, शर्मिला पांडेय, नर्वदा कुमारी अनुपस्थित पाईं गईं। जबकि परिचारक राम अरज आठ अगस्त के बाद कार्यालय नहीं आए। 


इन सभी से डीएम ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके बाद डीएम वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी से यहां के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां कनिष्ठ निलंबित लिपिक गया प्रसाद तिवारी के 14 अगस्त के बाद उनकी उपस्थिति का कोई प्रमाण नहीं मिला। डीएम ने नगर शिक्षा अधिकारी से स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image