डीएम एसपी ने तहसील दिवस पर फरियादियों की सुनी फरियाद


--88 शिकायतों में 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण


--लंबित विवेचनाओं को लेकर डीएम एसपी ने दिए कड़े आदेश!


दि ग्राम टुडे संवाददाता


शाहजहांपुर : जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने थाना कोतवाली चौक मे सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 88 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 8 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।


इस मौके पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयावद्धि में किया जाए। फरियादियों द्वारा की गयी शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विधिक कार्यावाही की जाएगी।


श्री सिंह ने राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर के अन्तर्गत उपस्थित अधिकारियों की पोषण की शपथ दिलाई और उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह समस्त 2913 आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है। बच्चे को सुपोषित व स्वस्थ रखने के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि माँ और शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो बच्चे के जन्म के दो साल तक यानि गर्भावस्था के दो सौ सत्तर दिन और बच्चे के जन्म के दो साल तीन सौ दस दिन तक कुल एक हजार (270़730) दिनों तक माँ व बच्चे को सही पोषण मिले तो बच्चे के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है, जिससे बच्चा स्वस्थ जीवन व्यतीत करता है। यह एक हजार दिन (गोल्डन डेज) बच्चे के स्वस्थ जीवन की नींव रखते हैं।


इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि बच्चे के मस्तिष्क का सबसे अधिक विकास गर्भावस्था से लेकर दो वर्ष की आयु में होता है। इसलिए माँ को अपनी गर्भावस्था के दौरान विशेष ध्यान रखान चाहिए। उसे फोलिक एसिड, प्रोटीन व विटामिन बी-12 का जैसे पोषक तत्वों की विशेष जरूरत होती है। आयरन की 180 गोलियों का नियमित सेवन करना चाहिये ताकि न उसमें और न ही बच्चे में खून कमी होने पाये। बच्चे को 6 माह तक केवल स्तनपान कराया जाना चाहिए,एवं छह माह के उपरांत अतिरिक्त आहार के साथ 2 वर्ष तक मां का दूध जारी रखना चाहिए। साथ ही नियमित टीकाकरण बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है।


पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने कहा कि पुलिस विभाग से सम्बन्धित फरियादियों द्वारा जो शिकायतें प्राप्त हुई है उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयावद्धि में किया जाए। फरियादियों की शिकायत निस्तारित करते समय मौके पर जाकर जरूर देखें।


 इस मौके पर जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह पुलिस अधीक्षक एस आनंद सहितअधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे!


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image