शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली क्षेत्र भरोसवा में दबंगों ने घर में घुसकर महिला को लात घुसो से जमकर पीट दिया बचाने दौड़े पति को भी दबंगों ने पीट दिया । मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र भरोसवा में रविवार की शाम विपक्षी विपिन एवं सचिन लोधी पुत्र अयोध्या प्रसाद लोधी ने दलित महिला को जमकर मारा पीटा , कौशल्या पत्नी जय प्रकाश रावत ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उपरोक्त विपक्षी मेरे दरवाजे पर पहुंच कर गालियां दे रहे थे मना करने पर मेरे घर पर मारना पीटना शुरू कर दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गंदी गंदी गालियां दे रहे थे। मारपीट करने की आवाज सुनकर मेरे पति जयप्रकाश जब बाहर आए मुझे बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी पीट दिया और मेरा हाथ पकड़ कर गिरा दिया तथा लात घुसो से जमकर मारा हम लोगो की आवाज सुनकर जब ग्रामवासी दौड़े तो जान से मारने की धमकी देते हुए विपक्षी दल वहां से खिसक लिए, कौशल्या की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।