दबंगो ने मध्य रात्रि में किया जानलेवा हमला

शिवबालक गौतम


मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली क्षेत्र गौरा में स्थित फार्म हाउस पर रात में दबंगों ने धावा बोलकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर जाति सूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मोहनलाल गंज कोतवाली क्षेत्र गौरा में प्रेमचंद गौतम पुत्र छोटेलाल मकान नंबर 1/193 जानकीपुरम लखनऊ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि  डॉक्टर ए के श्रीवास्तव व डॉ धर्मेंद्र सिंह गौरा मोहनलालगंज में भूमि की देखभाल करते हैं वही बुधवार की मध्यरात्रि में 10_ 12 लोग आए और गालियां देते हुए कहा तुम्हीं ने मेरी फसल जुताई है और लाठी-डंडों से मारा-पीटा , गले व कान पर  प्लास्टिक से वार किया जिससे मुझे अंदरूनी काफी चोटें आई हैं, मेरा मोबाइल छीन कर जूतों से तोड़कर पॉलिथीन में अपने पास रख लिया जिससे  किसी को कोई सूचना न दे सकूं मैं किसी तरह भागता हुआ पड़ोस में ऑर डी शुक्ला के फार्म हाउस की ओर भागने लगा तो जान से मारने की धमकी देते हुए जाति  सूचक शब्दों का प्रयोग कर कहा जाओ मेरी शासन प्रशासन में अच्छी पकड़ है। अगर कहीं शिकायत की तो तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा और धमकी देते हुए फरार हो गए वहीं पड़ोस में संजय पाल गढ़ी , बसहा,  गुडंबा लखनऊ ,राजेश यादव हरजातपुर कतुरी कला बाराबंकी जो कि आर डी शुक्ला के फॉर्म में काम करते हैं बचाने लगे  तो उन्हें भी धमकी दी, हमें जाति सूचक गालियां देते हुए  जान से मारने की धमकी दी है पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रेमचंद ने  दबंगो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image