चूर हो जायेगा योगी का घमण्ड : सुरेश

फीस माफी को लेकर छात्र नेता ने दी आन्दोलन की चेतावनी


जितेन्द्र कुमार राव


रायबरेली । वरिष्ठ बसपा नेता एवं पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ सुरेश सिंह ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार संवेदनहीन हो गयी है, जनता के हितों से उसका कोई सरोकार नहीं रह गया है, भाजपा सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए निजीकरण में व्यस्त है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, किसान, व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, किन्तु इससे भाजपा सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। वैश्वि महामारी के दौरान हुए लाकडाउन से अभी तक सभी स्कूल बन्द हैं, अभिभावक एक-एक पैसा जोड़कर किसी तरह से परिवार चला रहा है तो वहीं एक स्वर से स्कूलों द्वारा फीस वसूली के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। श्री सिंह ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होनें जनता के हितों के लिए विद्यालयों की फीस माफ किये जाने की मांग की है। बसपा ही एक एैसी पार्टी है जो जनता से जुड़े मुद्दो उठाती है। श्री सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री से मांग किया है कि अभी भी जनभावनाओं की कद्र करते हुए इस वर्ष की फीस माफ करें अन्यथा प्रदेश की जनता आगामी चुनावों में इसका मूँह-तोड़ जवाब देगी । 


श्री सिंह ने पुनः योगी सरकार से मांग किया कि जनता के हितों हेतु इस वर्ष की फीस माफ की जाए अन्यथा आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी । बसपा कार्यकर्ता जनता के हित के लिए परिणाम की परवाह नहीं करेगा ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image