छूकर मेरी ज़ुल्फ़ों को

 


छूकर मेरी ज़ुल्फ़ों को 


झोंका हवा का आया


कोई राग ग़ुनगुनाने 


मेरे चेहरे पर नूर छाया !


🌸🌸🌸🌸🌸🌸


कुछ पल चुरा के ख़ुशियाँ 


दामन में आज भर ली


होकर सवार तरणी 


मैं मौजों में आज मिल ली !


🌸🌸🌸🌸🌸🌸


छूकर मेरी ज़ुल्फ़ों को ...


झोंका हवा का आया


कोई राग गुनगुनाने


मेरे चेहरे पर नूर छाया ।


🌸🌸🌸🌸🌸🌸


जल ही जल है समाया 


मन उमड़ घुमड कर आया


लहरों की ये रवानी 


कहती है एक कहानी ।


🌸🌸🌸🌸🌸🌸


छूकर मेरी ज़ुल्फ़ों को ....


झोंका हवा का आया


कोई राग गुनगुनाने


मेरे चेहरे पर नूर छाया ।


🌸🌸🌸🌸🌸🌸


मैं उड़ चली हूँ नभ में 


हमसाया कौन आया


ना बाँधों ,बंधनों में 


विराग मुझको भाया !


🌸🌸🌸🌸🌸🌸


छूकर मेरी ज़ुल्फ़ों को ...


झोंका हवा का आया


कोई राग गुनगुनाने


मेरे चेहरे पर नूर छाया !


🌸🌸🌸🌸🌸🌸


ना रूठी मैं किसी से 


इल्ज़ाम क्यों लगाया


मन ने मन का साथी 


सजदे से उसके पाया ।


🌸🌸🌸🌸🌸🌸


छूकर मेरी ज़ुल्फ़ों को ....


झोंका हवा का आया


कोई राग गुनगुनाने


मेरे चेहरे पर नूर छाया !


 


✍🏻 संतोष कुमारी ‘ संप्रीति ‘


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
सफेद दूब-
Image
पाठकीय प्रतिक्रिया  : समीक्ष्य कृति- यक्ष प्रश्न (लघुकथा संग्रह)
Image