शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ
बहराइच के नथुआपुर गांव मैं छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने खेत की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग की बांके से काटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग का शव खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीड़ित परिवार की तहरीर पर एक नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस छापेमारी कर रही है। हरदी थाना क्षेत्र के नथुआपुर गांव निवासी ननकऊ (83) पुत्र गुलाम के घर लड़के की साली आई हुई है।
परिजनों ने बताया कि जब वह घर के बाहर निकलती है तो गांव के ही कुछ युवक उसका पीछा कर छेड़छाड़ करते थे।साली ने जब छेड़छाड़ की बात घर में बताई तो ननकऊ इसकी शिकायत करने युवक के घर चले गए। वहां पर इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दबंगों ने बुजुर्ग किसान को देख लेने व जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश रविवार रात किसान घर से खाना खाकर खेत की रखवाली करने चला गया था। कुछ ही घंटों बाद सूचना मिली कि किसान की हत्या हो गई है। खेत में ही शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। बुजुर्ग की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर हरदी थानाध्यक्ष आरपी यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही सूरज लोध समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।